CM Manohar Lal: हरियाणा में बारिश की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है, जिसके बाद से लगातार किसानों की तरफ से मुआवजे की मांग की जा रही है. हाल ही में CM मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया और अब मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान किया है.कृषि मंत्री के अनुसार CM ने तुरंत गिरदावरी और मुआवजे के आदेश दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में खराब हुई फसलों की गिरदावरी और मुआवजे को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बड़ा बयान दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि बारिश की वजह से प्रदेश में बड़ी मात्रा में फसल खराब हुई है, CM ने खुद इसका जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि वे भी कई जिलों में खराब हुई फसलों का जायजा लेकर आए हैं. किसान की हालत काफी खराब है, जिसे देखते हुए CM ने तुरंत गिरदावरी और मुआवजे के आदेश भी दे दिए हैं.


ये भी पढ़ें- PM मोदी का विपक्षियों पर तंज, कहा- 2014 के बाद देश को हुआ सोई हुई शक्तियों का अहसास


साथ ही CM ने यह भी आदेश दिया है कि जो मुआवजा बीमा कंपनी की तरफ से आना है, उसे जल्द भेजा जाए. साथ ही सरकार की ओर से जारी किए जानें वाले मुआवजे को भी जल्द से जल्द किसानों को दिया जाए. मई के महीने तक सभी किसानों को मुआवजा मिल जाना चाहिए.


साथ ही कृषि मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि शिकायतें मिल रही हैं कि  फर्जी किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, लेकिन इससे उनका कोई फायदा नहीं होगा. अधिकारी खुद जाकर मौके का मुआयना करेंगे और उसके बाद मुआवजा जारी किया जाएगा.


गेंहू की चमक पर असर
बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की पैदावार काफी प्रभावित हुई है.तेज  हवा, बारिश और ओले पड़ने की वजह से खेतों में ही गेहूं की फसल गिर गई, जिससे उसकी चमक पर भी असर हुआ है. गेहूं के दाने की चमक कम हो गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार और फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया से आग्रह किया है कि वे कम चमक वाले गेहूं को भी स्वीकार करें. इससे पहले भी हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के अनाज का एक-एक दाना खरादने की बात कही गई थी.


Input- Vijay Rana