Sirsa News: सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया है. लंबे समय से सिरसावासी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रहे थे. बीजेपी की हरियाणा सरकार के पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए प्रयास किए. हाल ही में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भी इस मांग को जोरदार तरीके से उठाया. अब सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति का शिलान्यास
कुरुक्षेत्र में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने वर्चुअल तरीके से सिरसा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. यह कदम क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू हो गई, जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका.


मुख्यमंत्री का आश्वासन
चुनावों के बाद, गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और सिरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा.


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक
पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई परचेज कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए आवश्यक राशि जारी कर दी गई है. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टैंडर भी जल्द ही मंजूर किया जाएगा. 


मेडिकल कॉलेज का महत्व
832 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब संभव हो गया है. यह कॉलेज सिरसा और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे उन्हें हिसार, दिल्ली और जयपुर जैसे स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मेडिकल सुविधाओं के तकनीकी सहायक उदयभान ने आज सिरसा में भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां जेसीबी की मदद से साफ-सफाई का कार्य शुरू करवाया और भूमि समतल करने का कार्य तेज गति से प्रारंभ कर दिया.


भूमि पूजन की तैयारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शीघ्र ही सिरसा में आकर भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. निर्माण कार्य को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पूर्व विधायक गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा. यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान करेगा.