Haryana Crime: यमुनानगर में 18 साल के सुफियान की हत्या, जेल से पैरोल पर आया था बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2570113

Haryana Crime: यमुनानगर में 18 साल के सुफियान की हत्या, जेल से पैरोल पर आया था बाहर

Yamunanagar Crime News: सुफियान पिछले चार-पांच महीने से हत्या के एक मामले में जगाधरी जेल में सजा काट रहा था. वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया था. घटना के दिन दोपहर बाद गंगानगर कॉलोनी में सुफियान और कॉलोनी के चार-पांच युवकों के बीच गुल्ली-डंडा खेलते समय कहासुनी हो गई. 

Haryana Crime: यमुनानगर में 18 साल के सुफियान की हत्या, जेल से पैरोल पर आया था बाहर

Yamunanagar Crime News: यमुनानगर के जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में 18 वर्षीय सुफियान की चार से पांच युवकों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. सुफियान हाल ही में हत्या के एक मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आया था. घटना की सूचना मिलते ही जगाधरी पुलिस, सीआईए-2 टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे. 

सुफियान पिछले चार-पांच महीने से हत्या के एक मामले में जगाधरी जेल में सजा काट रहा था. वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया था. घटना के दिन दोपहर बाद गंगानगर कॉलोनी में सुफियान और कॉलोनी के चार-पांच युवकों के बीच गुल्ली-डंडा खेलते समय कहासुनी हो गई. खेल के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपी युवकों ने सुफियान का पीछा किया. जब सुफियान सड़क किनारे गिर पड़ा तो आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. हमले की वजह से सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई. 

मृतक सुफियान की भाभी इसराना ने बताया कि वह घर पर थी जब पड़ोसियों ने आकर बताया कि सुफियान पर हमला हुआ है. इसराना ने कहा कि सुफियान फर्नीचर का काम करता था और हाल ही में जेल से पैरोल पर घर आया था. पड़ोसियों ने बताया कि हमले के बाद पुलिस सुफियान को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: मच्छर मारने की कॉइल से लगी आग, दो भाईयों की झुलसने से लगी मौत

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए जगाधरी थाना, बूडिया पुलिस चौकी और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों और घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. 

इस घटना से गंगानगर कॉलोनी के वासियों में भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएसपी मिगलानी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

INPUT: KULWANT SINGH