Corona New Variant: मिला कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.9.1, 68 देशों में फैल चुका ये Covid Variant- WHO
Corona New Variant: विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) की नई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का XBB.1.9.1 नया वेरिएंट जो पकड़ में आया है. जिसके 68 देशों में XBB.1.9.1 के 9644 वेरिएंट मिले हैं.
Coronavirus Latest Update: 6 मार्च से 2 अप्रैल 2023 के बीच यानी तकरीबन 1 महीने में में दुनिया भर में 33 लाख नए केस आए और 23 हज़ार लोगों की मौत हो गई. हालांकि उससे पिछले एक महीने (6 फरवरी से 5 मार्च) की तुलना में कुल मामलों में 28% की कमी और मौतों के मामले में 30% की कमी आई है, लेकिन इस कमी के बावजूद 31% यानी दुनिया के कुल 74 देश ऐसे हैं. जहां पिछले एक महीने में मामलों में 20% की बढ़ोतरी हुई है. भारत भी इसमें शामिल है जहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
दक्षिण एशिया मे भारत में 300 गुना मामलों की बढ़ोतरी
कोरोना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण एशिया में देखा गया है. यहां से 43 हजार मामले एक महीने में रिपोर्ट किए गए. पिछले महीने की तुलना में 289% की बढ़ोतरी है. औसत के मुताबिक भारत में प्रति एक लाख पर 2.5 व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं. WHO के मुताबिक भारत में एक महीने में 34 हजार 785 नए केस दर्ज हुए हैं. जो पूरे साउथ एशिया में सबसे ज्यादा हैं. मौतों के मामले में भी यही हाल है. पिछले एक महीने में औसतन प्रति एक लाख पर एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है. एक महीने में भारत ने आधिकारिक रूप से 106 मौत दर्ज की हैं.
हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना के शिकार हो रहे मरीजों में से बहुत कम को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है WHO के डाटा के मुताबिक यूरोपीय देशों यूक्रेन, फ्रांस और इटली में सबसे ज्यादा लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है.
कोरोना के इन वेरिएंट पर है नजर
WHO के मुताबिक पिछले एक महीने में कोरोनावायरस के कुल 65,864 अलग-अलग वेरिएंट मिले हैं. फिलहाल WHO की खास नजर (VOI) XBB.1.5 वेरिएंट पर है. इसे वेरिएंट आफ इंटरस्ट (Variant of interest) माना गया है. दुनिया में फैल रहे कुल कोरोना केस में से 47% मामलों के पीछे XBB.1.5 ही पाया गया है. ये वेरिएंट 94 देशों में फैला हुआ है.
इसके अलावा सात Varient ऐसे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही हैृ.
- BA.2.75
- CH.1.1
- BQ.1
- XBF
- XBB
- XBB.1.16
- XBB.1.9.1
कोरोना का तेजी से फैलने वाला नया वेरिएंट (Coronavirus New Variant)
इसमें से XBB.1.9.1 नया है जो पकड़ में आया है. ये भी XBB.1.16 की तरह ही तेजी से फैलने वाला वेरिएंट हैं. कुल मिलाकर 27 देशों से XBB.1.16 के 1497 अलग-अलग सीक्वेंस मिले हैं, जबकि 68 देशों में XBB.1.9.1 के 9644 वेरिएंट मिले हैं. यानी ये वेरिएंट भी तेजी से फैल रहा है.