Manish Sisodia ने जेल से देश के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा PM होना जरूरी
Advertisement

Manish Sisodia ने जेल से देश के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा PM होना जरूरी

Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के एजुकेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक है.

Manish Sisodia ने जेल से देश के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा PM होना जरूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के एजुकेशन पर सवाल उठाया है और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि मोदीजी विज्ञान की बातें नहीं समझते, शिक्षा की बातें नहीं समझते. 

भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा पीएम होना जरूरी- सिसोदिया

मनीश सिसोदिया ने अपने पत्र में ये भी लिखा की पिछले कुछ सालों में 60 हजार स्कूलों को बंद किया गया है. देश को आगे बढ़ाने और भारत की तरक्की के लिए पढ़ा लिखा पीएम होना बहुत ही जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida Expressway पर आज से इन वाहनों की नो एंट्री तो वहीं इनको मिली राहत, जानें पूरा Traffic अपडेट 

PM की डिग्री की मांग पर CM केजरीवाल पर लगा था 25 हजार का जुर्माना

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का के PM नरेंद्र मोदी के कम पढ़े-लिखे होने के बयान दिया था. इसको लेकर गुजरात हाईकोर्ट से सीएम केजरीवाल को झटका लगा था. गुजरात हाईकोर्ट ने PM मोदी की डिग्री की मांग को लेकर CM केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

राहुल गांधी को भी हुई थी जेल 

ऐसा ही केस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुआ था. जिसमें मोदी सरनेम पर राहुल गांधी ने विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में गुजरात ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही संसद से सदस्यता भी खत्म हो गई थी. फिलगाल राहुल गांधी को इस मामले में बेल मिल गई है. 

Trending news