Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक ट्रक से बरामद हुआ 4 करोड़ रुपये का 150 टन मांस
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा पर 9 नवंबर को एक ट्रक से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. गौरक्षकों ने इस ट्रक को रोका, जिसके बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. ट्रक में लदे लगभग 150 टन मांस की जांच की गई, और यह पता चला कि यह मांस प्रतिबंधित था.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा पर 9 नवंबर को एक ट्रक से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. गौरक्षकों ने इस ट्रक को रोका, जिसके बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. ट्रक में लदे लगभग 150 टन मांस की जांच की गई, और यह पता चला कि यह मांस प्रतिबंधित था. जोकि पश्चिम बंगाल से लाया गया था. इस घटना के बाद, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
मांस की पहचान और नष्ट करना
मौके पर वैटनरी डॉक्टरों ने मांस का नमूना लिया, जिसे मथुरा लैब भेजा गया. लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह मांस प्रतिबंधित श्रेणी का था. इसके बाद, पुलिस ने लगभग 150 टन मांस को नष्ट कर दिया, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: चाचा ने लड़की छेड़ने से रोका तो आरोपियों ने कर दी उसके भतीजे की हत्या
पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में एसपीजे कोल्ड स्टोरेज के मालिक, निदेशक और मैनेजर शामिल हैं. इसके अलावा, ट्रक चालक और परिचालक भी इस मामले में शामिल हैं. पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें पूरन जोशी, मो0 खुर्शिदुन नबी, अक्षय सक्सैना, ट्रक चालक शिव शंकर और परिचालक सचिन शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अशोक कुमार ने कहा कि एसपीजे कोल्ड स्टोरेज से लगभग 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस और कन्टेनर में रखा लगभग 32 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस नष्ट किया गया. यह कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है और आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है.