Somvati Amavasya 2024 Dos Donts: हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन क्या करें और क्या नहीं, जानिए.
Trending Photos
Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. दिसंबर में इस इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या का खास संयोग बनने जा रहा है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इसके अलावा इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान की परंपरा भी है. इतना ही नहीं, सोमवती अमवस्या के पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करना भी शुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन क्या करना शुभ रहेगा और क्या नहीं.
सोमवती अमावस्या पर क्या करें
पितरों की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवती अमावस्या बेहद खास मानी गई है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पितरों का नाम तर्पण, श्राद्ध और दान करने से पितरों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिसके परिणामस्वरूप जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
सोमवती अमावस्या पर व्रत रखना विशेष मंगलकारी माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से व्रत रखने पर दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. साथ ही अगर संतान से जुड़ी को समस्या है तो उससे भी राहत मिलती है.
सोमवती अमावस्या भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव को जल अर्पित करना अत्यंत पुण्यदायी साबित होता है. इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, शहद, चंदन, दही, दूध और फल अर्पित करना चाहिए.
सोमवती अमावस्या के दिन गरीब और जरुरतमदों के बीच दान जरूर करना चाहिए. इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार, गरीबों को अनाज, ऊनी कपड़े, कंबल इत्यादि दान करना चाहिए.
सोमवती अमावस्या पर क्या ना करें
सोमवती अमावस्या के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. इस दिन सूर्य उगने से पहले उठकर स्नान इत्यादि के निवृत होकर सूर्य देव को जल अर्पित करें.
सोमवती अमावस्या पर पति-पत्नी को संयम से रहना चाहिए. इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए. गरुड़ पुराण के मुताबिक, अमावस्या पर यौन संबंध बनाने से पैदा होने वाली संतान को पूरे जीवन में सुख प्राप्त नहीं होता.
वैसे तो अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा होती है, लेकिन शनिवार के अलावा किसी और दिन पीपल का स्पर्श नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
सोमवती अमावस्या के दिन नॉनवेज और शराब इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन लहसुन-प्याज का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
सोमवती अमावस्या के दिन घर में कलह-क्लेश ना करें. माना जाता है कि अमावस्या के दिन ऐसा करने से पितर नाराज हो जाते हैं. इसके अलावा इस दिन कड़वे वचन बोलने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)