Ghaziabad: गाजियाबाद में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से 77 लाख रुपए की ठगी की है. यह मामला तब सामने आया जब पंकज शर्मा नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट को एक व्हाट्सएप वीडियो के जरिए निवेश के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठगी का तरीका
पंकज शर्मा को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां अन्य सदस्यों ने शेयर मार्केट में निवेश के फायदे बताकर उन्हें आकर्षित किया. इस ग्रुप में मौजूद लोगों ने मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया, जिससे पंकज शर्मा ने भी निवेश करने का फैसला किया. उन्होंने विभिन्न माध्यमों से 77 लाख रुपए जमा कर दिए. पंकज शर्मा ने जब अपने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि उनका पैसा निकालना संभव नहीं है. जब उन्होंने एप के संचालकों से संपर्क किया, तो उन्हें और पैसे जमा करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ.


ये भी पढ़ें: 12 साल बाद मिथुन राशि में बनने जा रहा है गजकेसरी योग, इन 5 राशियों को मिलेगा लाभ


पुलिस की कार्रवाई
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि ऐसे मामलों में निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करनी चाहिए. उन्होंने यह भी सलाह दी कि निवेशक केवल विश्वसनीय कंपनियों के अकाउंट में ही पैसे जमा करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. पुलिस ने बताया कि ये साइबर अपराधी विभिन्न विदेशी देशों जैसे कंबोडिया, चीन और दुबई से फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप का संचालन कर रहे हैं. ऐसे अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस आईपी ऐड्रेस और लॉग की जांच कर रही है. 


सावधानी बरतने की आवश्यकता
सच्चिदानंद राय ने कहा कि भोले-भाले लोगों को पहले छोटे लाभ देकर ठगी के जाल में फंसाया जाता है. इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान स्रोत से आने वाली जानकारी पर विश्वास नहीं करना चाहिए.