Bhiwani Accident: भिवानी से हिसार जा रही रोडवेज का टायर फटा और बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2563826

Bhiwani Accident: भिवानी से हिसार जा रही रोडवेज का टायर फटा और बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल

Bhiwani Road Accident News: दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों में से 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए भिवानी के अस्पताल भेजा गया है. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Bhiwani Accident: भिवानी से हिसार जा रही रोडवेज का टायर फटा और बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल

Bhiwani Accident News: ani हरियाणा रोडवेज की ब्लू लाइन बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. यह दुर्घटना बवानी खेड़ा के पास सुंदर ब्रांच नहर के निकट हुई, जहां बस का आगे का टायर फट गया. इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों में से 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए भिवानी के अस्पताल भेजा गया है. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

दुर्घटना का मुख्य कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है. जैसे ही टायर फटा, बस पलट गई और बड़ा हादसा घटित हो गया. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की मेंटेनेंस पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित करती है. 

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: थप्पड़ मारती और गाली-गलौज करती महिला का वीडियो वायरल, बच्चों को लेकर की मारपीट

इस बस हादसे की जानकारी मिलते ही 112 के इंचार्ज ने कहा कि वे तुरंत सहायता के लिए मौके पर पहुंचे. चिकित्सक साहिल ने बताया कि बवानी खेड़ा अस्पताल से एक दर्जन से अधिक घायलों को रेफर किया गया और कई को सीधे भिवानी ले जाया गया. यह दर्शाता है कि इस प्रकार के हादसों के प्रति अधिकारियों की तत्परता महत्वपूर्ण है.

यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है. सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की नियमित मेंटेनेंस और सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. 

Input: Naveen Sharma

Trending news