Crime News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-142 में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदिग्धों की पहचान
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि हिण्डन पुस्ता रोड पर दो संदिग्ध लोग खड़े हैं. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों बदमाश ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के साथ दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी अनिल कुमार को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. यह दोनों बदमाश काफी शातिर किस्म के चोर बताए जा रहे हैं.


ये भी पढें: प्रेम प्रसंग के चलते ड्राइवर का मर्डर, आशिक संग मिलकर की पति की हत्या की प्लानिंग


पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल, 10,000 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और एक अवैध देशी तमंचा सहित कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि बरामद सामान चोरी का है, और इसके संबंध में थाना सेक्टर-142 पर पहले से ही मामले दर्ज हैं. सेंट्रल नोएडा की डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि बरामद सामान चोरी का है. उन्होंने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली के थाना एमवी थेप्ट में भी मामला दर्ज है.


आगे की कार्रवाई
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इस घटना ने पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम दिया है.


Input: BHUPESH PRATAP