देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से गुरुग्राम पुलिस ने 5 अवैध हथियार बरामद किए हैं. गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़ा अजहरुद्दीन नाम का यह शख्स अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले काफी समय से यह देसी कट्टे बेचने की फिराक में था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि उसके पास अन्य कुछ और हथियार भी है जो उसने एक जगह छुपा कर रखे हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से भी चार अवैध देसी कट्टे बरामद किए.


ये भी पढ़ेंः बाबा राम रहीम को 25 जनवरी तक मिल सकती है पेरोल, जन्मदिन मनाने जाएगा सिरसा


जानकारी के मुताबिक, आरोपी इस तरह के अवैध हथियार अलवर से लेकर आता था और वह इस फिराक में था कि इन सभी अवैध हथियारों को वह यहां बेच देगा. बता दें कि आरोपी अजहरुद्दीन कबाड़ी का काम करता है. अजीमुद्दीन पिछले काफी समय से कबाड़ी का काम करता था और इसी दौरान उसकी किसी व्यक्ति से मुलाकात हुई और उसने अवैध हथियार बेचने का प्लान तैयार किया.