CWG 2022: देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाने वाले अचिंता शुली को पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रमंडल खेलों में मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा के बाद अचिंता शुली ने भारोत्तोलन में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके अचिंता को बधाई दी है.
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा के बाद अचिंता शुली ने भारोत्तोलन में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके अचिंता को बधाई दी है साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके अचिंता शुली को दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए भारोत्तोलन में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले अचिंता शुली के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम के रवाना होने के पहले का वीडियो किया शेयर
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खिलाड़ियों के दल के रवाना होने से पहले का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अचिंता शुली के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने स्वर्ण पदक विजेता अचिंता शुली को ट्वीट करके बधाई दी है.
21 वर्ष के शुली ने बनाया नया रिकार्ड
अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा फाइनल में स्नैच राउंड में अपने आखिरी प्रयास में 143 किग्रा भार और क्लीन एंड जर्क प्रयास में 170 किग्रा का भार उठाया, उन्होंने कुल 313 किग्रा का भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों में एक नया रिकार्ड बनाया है.
भाई और कोच को पदक किया समर्पित
21 वर्ष के अचिंता शुली ने हदक जीतने के बाद इसे अपने भाई और कोच को समर्पित किया.