MCD फतह करने के बाद जैस्मीन को लेकर केजरीवाल और LG में फिर छिड़ सकता है संग्राम
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की एक शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जैस्मिन शाह को उनके पद से हटाने का आदेश दिया था. साथ ही सिविल लाइंस स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया था.
नई दिल्ली: एमसीडी से बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करने के बाद आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल में गहमागहमी फिर बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDCD) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को उनका ऑफिस उपयोग करने से रोकने वाले एलजी के आदेश को वापस लेने का निर्देश योजना विभाग को दिया है.
ये भी पढ़ें : JJP के स्थापना दिवस पर दुष्यंत चौटाला ने बुजुर्गों से कर दिया यह बड़ा वादा
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की एक शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जैस्मिन शाह को उनके पद से हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद उनके ऑफिस के कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया था. साथ ही सिविल लाइंस स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया था.
दरअसल प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि जैस्मिन शाह अपने कार्यालय का दुरुपयोग अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन की स्थापना की थी. इस का उद्देश्य दिल्ली के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर सरकार को सलाह देना था.