Delhi News: दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा के लालबाग में स्थित छठ पूजा घाट पर एक सख्श के साथ बदसलूकी करते हुए विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर ज़ी मीडिया ने जिस शख्स के साथ बदसलूकी हुई उससे बात की. पीड़ित सुशील सिंह ने कहा कि वह खुद आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, लेकिन जिस तरीके से इस शर्मनाक हरकत को विधायक द्वारा अंजाम दिया गया. उसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. पीड़ित का आरोप है कि वह अपने छठ घाट पर छठ पूजा को लेकर तमाम तैयारियां कर रहे थे. उसी समय अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक पहुंचे और उनके साथ छठ घाट को लेकर बदसलूकी करने लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की काफी किरकिरी हो रही है. इस मामले में पीड़ित सुशील सिंह का आरोप है कि वह इस छठ घाट पर लंबे समय से छठ पूजा करते हुए आ रहे हैं. इस बार विधायक द्वारा इस छठ घाट का टेंडर अपने किसी करीबी को दिलवा दिया है. टेंडर विधायक के करीबी विकास गुप्ता उर्फ गणेश गुप्ता के नाम से पास कराया गया, लेकिन एड्रेस पीड़ित सुशील सिंह के घर का ही दिया गया है. इसको लेकर सुशील सिंह ने विधायक से बात करनी चाही, लेकिन  विधायक पीड़ित सुशील पर आग बबूला हो गए और  पीड़ित सुशील सिंह के साथ धक्का मुक्की तक करने लगे. हालांकि विधायक खुद छठ व्रती है. इसको लेकर लोगों ने कहा कि व्रत के दौरान इस तरह का दुर्व्यवहार करना विधायक को शोभा नहीं देता.


ये भी पढ़ें: ITO के पास कबाड़ी, भिखारी और ऑटो चालक ने महिला से किया गैंगरेप, सराय काले खां फेंका


इस मामले में हमारी टीम ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से जानने की कोशिश कि लेकिन छठ व्रत होने के चलते आज उन्होंने मौन व्रत रखा हुआ है. जिसकी वजह से वह बात करने में सक्षम नहीं है, परंतु यही सवाल खड़ा होता है कि मीडिया से बात करने के लिए विधायक तैयार नहीं और किसी दूसरी व्रतधारी के साथ दुर्व्यवहार करने पर तत्पर हैं. जिस तरीके से विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह विधायक के कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है.  फिलहाल पीड़ित सुशील का कहना कि छठ पूजा के बाद इस पूरे मामले को लेकर आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाएंगे. 


जिस तरीके से अखिलेश पति त्रिपाठी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसको देखते हुए पार्टी के आला कमान अखिलेश तिरुपति से वार्तालाप करेंगे या नहीं. मगर कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की हरकतें विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को बैकअप पर लती हुई साफ नजर आ रही है. 


Input: नसीम अहमद