Tonk News: अजमेर दरगाह और सम्भल जामा मस्जिद विवाद को लेकर विधायक सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही है और इन्हें सुदाई की लगी है, जबकि होना जाना कुछ नहीं है.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर दरगाह और सम्भल स्थित जामा मस्जिद इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. हिंदुओं द्वारा दोनों ही स्थानों पर मंदिर होने का दावा किया गया है. वहीं, इन दोनों विवादों को लेकर लगातार नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अजमेर दरगाह और सम्भल विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही है और इनको खुदाई लगी है- पायलट
पायलट ने अजमेर दरगाह और सम्भल मामले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है. पायलट ने कहा कि देश की संसद ने 1991 में कानून बनाया था कि जो 1947 के बाद जहां है जैसा है वैसा रहना है. इसको खोदो वो निकलेगा, उसको खोदो वो निकलेगा. यहां बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही है और इनको खुदाई की लग रही है. होना जाना कुछ नहीं है, बस अखबार की सुर्खियां बनेगी, टीवी पर दिखेगा, मूंग की खरीद नहीं हो रही उसकी परवाह किसी को नहीं है .
देश में माता- बहने सुरक्षित नहीं
विधायक सचिन पायलट ने कहा कि देश में माता- बहने सुरक्षित नहीं है. इतना भयानक हत्याकांड जोधपुर में हुआ, इनपर सरकार का ध्यान नहीं है. पायलट ने कहा कि कुछ ताकतें हैं देश में जो चाहती है कि धीमी आंच पर मामले सुलगते रहे.
ये भी पढ़ें- Trending Quiz: जानिए, क्या चावल खाने से सच में बढ़ता है मोटापा?
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!