Naresh Balyan: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को नरेश बाल्यान को जमानत दे दी है, लेकिन मकोका केस में गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने  कोर्ट उगाही केस में नरेश बाल्यान को जमानत दी. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके और समान राशि की श्योरिटी पर बाल्यान को रिहा करने का आदेश दिया. पुलिस की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग खारिज की. 


उगाही के केस में जमानत मिलने के बावजूद बाल्यान को राहत नहीं मिली. पुलिस ने मकोका के तहत नए केस में बाल्यान को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने कहा कि इस केस में जमानत मिल गई है. किसी दूसरे केस में जांच एजेंसी गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई करना चाहे तो स्वतंत्र है. जिसके बाद बाल्यान को कोर्ट से ही पुलिस ने मकोका केस में गिरफ्तार किया. 


AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने  30 नवंबर को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने 1 दिसंबर को AAP विधायक को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. 1 साल पहले एक एक्सटॉर्शन के केस में हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच ने विधायक को गिरफ्तार किया था.