Greater Noida: ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने मंगलवार को सोरखा के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया, जहां कॉलोनाइजरों ने 250 बीघा जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग की थी. इस भूमि की कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Trending Photos
Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने मंगलवार को सोरखा के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया, जहां कॉलोनाइजरों ने 250 बीघा जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग की थी. इस भूमि की कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये आंकी गई है.
सरकारी कार्रवाई का विवरण
दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान और लेखपाल मनवीर भाटी ने बताया कि करीब दो महीने पहले कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद प्लॉटिंग जारी रही. प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से इस भूमि को मुक्त कराया.
सदर तहसील में भी कार्रवाई
सदर तहसील प्रशासन ने बिलासपुर में भी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया और करीब 100 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस भूमि की कीमत 50 करोड़ रुपये है. एसडीएम सदर चारुल यादव ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi School: चुनाव से एलजी ने दी दिल्ली के 150 निजी स्कूलों को बड़ी राहत
दादरी के एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि सोरखा के डूब क्षेत्र में 250 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है और लोगों को भूमाफिया के चंगुल से बचने के लिए जागरूक किया गया. प्रशासन ने पूरी जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा दिया और कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी.
वाजिदपुर गांव में अवैध इमारतें
वाजिदपुर गांव में चार अवैध इमारतें सील की गई हैं, जहां करीब 700-800 फ्लैट बनने की योजना थी. नोएडा प्राधिकरण ने शिकायत मिलने पर इन इमारतों को सील कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ये इमारतें अवैध हैं और इस पर हाइकोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.