संजय कुमार वर्मा/नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. MCD के ट्रक ने रोड पर काम कर रहे मजदूर और बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक के बेकाबू होने से हादसा हुआ. रात करीब डेढ़ बजे की वारदात बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर को कब्जे में लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के जखीरा फ्लाईओवर के पास एक डंपर ने 4 लोगों कुचल दिया, जिससे एक महिला और एक बच्चे के साथ 4 लोगों की मौत हो गई. मजदूरों का कहना है कि रात को करीबन 1 बजे सड़क पर पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा था, जो टाइल लगाई जाती सड़कों पर उसको लेकर ठेकेदार रात को जबरन काम करा रहा था. 


उसी दौरान आनंद पर्वत थाने की तरफ से आ रही एमसीडी की मलबा उठाने वाली डंपर ने 4 लोगों को कुचल दिया. जिसमें से एक 4 साल का बच्चा उसके पिता और एक महिला और एक और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर को कब्जे में लिया है और फिलहाल ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.