Delhi Accident: रोहिणी में दर्दनाक हादसा, PG की छत से गिरकर दो छात्रों की मौत
Delhi News: पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि दो लड़के छत से गिर गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पीजी की चौथी मंजिल के एक कमरे में मौजूद दो व्यक्ति कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए.
Delhi Accident News: दिल्ली के रोहिणी इलाके सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई. रोहिणी सेक्टर 17 में छत से गिरने से दो छात्रों जान चली गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों छात्र पीजी में रहते थे. पुलिस अब पीजी में रहने वालों छात्रों से पूछताछ कर रही है.
दो छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर हुई मौत
पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि दो लड़के छत से गिर गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पीजी की चौथी मंजिल के एक कमरे में मौजूद दो व्यक्ति कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए. वे दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू कॉलेज) और भगवान परशुराम प्रौद्योगिकी संस्थान (बीपीआईटी कॉलेज) के छात्र थें. मृतकों की पहचान भरतपुर निवासी ईशान और पालन कॉलोनी के रहने वाले हर्ष के तौर पर हुई है. ईशान बीपीआईटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और हर्ष डीटीयू में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: राजा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तारी, लंबे समय से चल रहा था फरार
डॉक्टर ने छात्रों को मृत घोषित किया
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रोहिणी सेक्टर 17 के पीजी की चौथी मंजिल से छात्रों के गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची. छात्रों को अचेत अवस्था में देख पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंबेडकर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की. ये कोई हादसा या फिर कोई साजिश, फिलहाल ये अभी पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
Input: Deepak