Delhi News: पुलिसकर्मी को धक्का देकर थाने की बिल्डिंग से कूदा आरोपी, इलाज के दौरान हुई मौतमायापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई है, जो पुलिस वालों से भागने के प्रयास में थाना की बिल्डिंग से कूद गया था. उसकी पहचान 26 साल के अंशुमन तनेजा के रूप में हुई है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाकू से हमला
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 26 नवंबर को अंशुमन ने चाकू से तीन लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक पति-पत्नी और उनकी महिला का देवर घायल हो गए थे. सभी घायलों के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए. पुलिस टीम ने घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की.


ये भी पढ़ें: Delhi News:दिल्ली के अशोक नगर में 18 महीने के अंदर तीसरी बार धंसी सड़क


गिरफ्तारी और भागने का प्रयास
पुलिस ने अंशुमन तनेजा को पूछताछ के लिए थाने लाया. पूछताछ के दौरान, अंशुमन ने अचानक एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की और थाना की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. इस दौरान उसे सिर में गंभीर चोट आई. अंशुमन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो दिन बाद, 28 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में उसके परिवार को सूचित कर दिया. 


परिवार की स्थिति
अंशुमन के चाकू के हमले से उसके माता-पिता और चाचा घायल हुए थे, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते अंशुमन ने अपने परिजनों पर हमला किया था.