Delhi Crime News: दिल्ली के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) यशपाल सिंह चौहान के बेटे लक्ष्य चौहान का शव पुलिस ने सोनीपत के खुबड़ू  झाल नहर से बरामद किया. मृतक लक्ष्य दिल्ली में अधिवक्ता के तौर पर काम करता था, लक्ष्य के दो दोस्तों ने ही पैसों के लेन-देन के चलते 23 जनवरी को पानीपत के जाटल गांव के पास हत्या करने की मंशा से उसे नहर में धक्का दे दिया था. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस और NDRF के 20 जवानों की टीम बिंझौल गांव से खुबड़ू  नहर में सर्च अभियान में जुटी हुई थी. टीम द्वारा 23 किलोमीटर के एरिया में बोट और गोताखोरों की मदद से तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था, जिसके बाद रविवार देर रात लक्ष्य का शव बरामद हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
स्पेशल स्टॉफ के एसीपी यशपाल चौहान ने समयपुर बादली थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें  उन्होंने  23 जनवरी को बेटे लक्ष्य के दोस्तों के साथ रोहतक में शादी समारोह में जाने और दोबारा घर नहीं लौटने का जिक्र किया.लक्ष्य की मोबाइल लोकेशन और सीडीआरके आधार पर संदिग्ध को हिरासत में लिया तो उसने लक्ष्य की हत्या कर शव नहर में फेंकने का खुलासा किया. आरोपी दोस्त की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने लक्ष्य की कार को सोनीपत के खरखौदा में नहर किनारे से बरामद किया था.


ये भी पढें- Delhi News: तस्करी का भंडाफोड़, DRI ने 10 करोड़ रुपये से अधिक का सोना-चांदी किया जब्त


खूबड़ू चौकी के पास रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि कल कल देर रात पुलिस ने नहर से शव बरामद किया है, जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली पुलिस के जवान का बेटा है. नहर में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, पानी निकालने के बाद युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया.


जानकारी के मुताबिक, लक्ष्य चौहान 23 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ रोहतक में शादी में शामिल होने के लिए गया था, लेकिन वो वापस घर नहीं लौट पाया. जिसके बाद पिता ACP यशपाल सिंह चौहान ने दिल्ली के समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. यशपाल सिंह महिंद्रा पार्क में परिवार के साथ रहते हैं. वहीं बेटा लक्ष्य चौहान तीस हजारी कोर्ट में वकील था. 


पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने और विकास ने लक्ष्य को खत्म करने का प्लान बनाया और शव को मूनक नहर में फेंकने का फैसला किया. 22 जनवरी को दोपहर लगभग 3.30 बजे, वह मुकरबा चौक पर पहुंचे, जहां लक्ष्य उसे काली इको स्पोर्ट कार में मिला. वह लक्ष्य के साथ कार के अंदर बैठे और बाद में विकास भी उनके साथ शामिल हो गया. देर रात तक वे शादी समारोह में पहुंचे और रात 12 बजे के बाद वहां से वापस घर के लिए निकले थे. वापसी के दौरान सभी ने पानीपत में कार रोकी और वे सभी कार से बाहर आ गए। जब लक्ष्य नहर के पास खड़ा था तो उसे नहर में धक्का दे दिया और वे दोनों लक्ष्य की कार लेकर वहां से भाग गए. विकास उसे नरेला छोड़कर चला गया. आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. खुबड़ू झाल पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली की समयपुर बादली थाना में लक्ष्य की हत्या का मामला दर्ज है, इस मामले में आगामी कार्रवाही समयपुर बादली थाना पुलिस द्वारा की जाएगी. 


Input- Sunil Kumar