Delhi Pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण का कहर, स्मॉग की चादर में लिपटी राजधानी
दिवाली के बाद लगातार 10वें दिन भी दिल्ली वायु प्रदूषण से जूझ रही है, क्योंकि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की घनी चादर छाई रही.
Delhi pollution: दिवाली के बाद लगातार 10वें दिन भी दिल्ली वायु प्रदूषण से जूझ रही है, क्योंकि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की घनी चादर छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर-इंडिया) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब दर्ज किया गया. सफर-इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 351, बवाना में 383, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 323, द्वारका सेक्टर 8 में 341, आईजीआई एयरपोर्ट पर 326, आईटीओ में 328, लोधी रोड में 319, मुंडका में 358, नजफगढ़ में 341, न्यू मोती बाग में 394, ओखला फेज-2 में 339, आरके पुरम में 368 और वजीरपुर में 366 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi सरकार में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की वापसी,10 हजार मार्शल्स को मिलेगा रोजगार
दिल्ली के कर्तव्य पथ से मिली तस्वीरों में इंडिया गेट के आसपास का इलाका धुंध की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. सुबह 7 बजे तक इलाके में एक्यूआई 357 दर्ज किया गया. कालिंदी कुंज और आसपास के इलाकों में ऊंची इमारतें धुंध से ढकी हुई थीं और इलाके में एक्यूआई 323 दर्ज किया गया. दिल्ली का धौला कुआं भी धुंध की चपेट में रहा और सीपीसीबी के अनुसार इस क्षेत्र में एक्यूआई गिरकर 394 पर पहुंच गया जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.