Delhi: दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. भाजपा ने चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करने के लिए 43 समितियों की घोषणा की है. ये समितियां विभिन्न वर्गों से संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समितियों की संरचना
इन समितियों में महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए विशेष अभियान शामिल हैं. इसके अलावा, केंद्रीय योजना के लाभार्थियों से भी संपर्क किया जाएगा. यह कदम भाजपा के लिए चुनावी मैदान में मजबूत स्थिति बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. 


मीडिया समिति का गठन
दिल्ली भाजपा ने मीडिया से संबंधित कार्यों के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें प्रवीण शंकर कपूर संयोजक होंगे. इसके अलावा, विक्रम मित्तल मीडिया संबंध समिति के संयोजक होंगे. यह समिति चुनावी प्रचार को प्रभावी बनाने में मदद करेगी.


ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी को धक्का देकर थाने की बिल्डिंग से कूदा आरोपी, इलाज के दौरान हुई मौत


 चुनावी रणनीति
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के भाग लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राकांपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पुनः प्राप्त करने के लिए काम करेंगे. 


भविष्य की योजनाएं
अजित पवार ने कहा कि राकांपा का अगला लक्ष्य दिल्ली विधानसभा चुनाव है. इसके लिए पार्टी जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेगी. उन्होंने कहा, 'हमें और अधिक काम करने की जरूरत है. हम लड़ेंगे और सफलता हासिल करेंगे. इस प्रकार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!