Delhi News: राजधानी दिल्ली के आयानगर के निवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सड़कों पर महीनों से सीवर का गंदा पानी जमा है, जिसकी वजह से बीमारियां फैल रही हैं. वहीं दूसरी ओर टूटी सड़कें और गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. रोजाना गड्ढों की वजह से कोई न कोई बाइक सवार हादसे का शिकार होता है, बावजूद इसके सरकार आंखे बंद करके बैठी है. दिल्ली के लोगों ने अब LG से गुहार लगाकर मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करवाने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली का आयानगर इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. दिल्ली और निगम दोनों जगह AAP की सरकार है, बावजूद इसके यहां रहने वाले लोग टूटी सड़कों और सीवर के बहते पानी के बीच रहने को मजबूर हैं. दिल्ली के विकास की हकीकत को बयां करती आयानगर की ये तस्वीरें एक बार आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगी. यहां रहने वाले लोगों ने कई बार इसे लेकर जिम्मेदारों से गुहार भी लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. 



ये भी पढ़ें- Ambala News: अंबाला में पकड़ी गई नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री, बनाए जाते थे नामी कंपनियों के शैंपू और क्रीम


आयानगर में रहने वाले लोग महीनों से सड़कों के गड्ढों और सड़क पर भरे सीवर के गंदे पानी से परेशान हैं. यहां के लोगों का कहना है कि सीवर का पानी जगह-जगह भरे होने की वजह से बीमारियां फैल रही हैं. वहीं दूसरी ओर सड़क के गड्ढों की वजह से हर दिन हादसे होते हैं. हाल ही में एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया, जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उसे काफी चोट भी आई, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. 


लोगों का कहना है कि सड़क पर सीवर का पानी भरा होने की वजह से यहां रोजगार भी खत्म हो रहा है. लोग सड़क के किनारे दुकान चलाते हैं, लेकिन गंदगी की वजह से लोग यहां आना नहीं चाहते. लंबे समय से लोग विकास की उम्मीद लगाकर बैठे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अब लोगों ने थक हारकर दिल्ली LG से मदद की गुहार लगाई है. लोगों की मांग है कि LG इस पर संज्ञान लें, जिससे उन्हें बदहाली से निजात मिल सके. 


Input- Mukesh Singh