Delhi Crime: दिल्ली में बिल्डर्स के यहां चली कई राउंड फायरिंग, एक साल पहले भी हुआ था हमला, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली में एक बार फिर बिल्डर के घर के बाहर बदमाशों द्वारा कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल धमकी मिली थी. उसी के चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गई थी, जो अब भी जारी है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
Delhi Crime: पश्चिमी जिला के थाना मोती नगर इलाके के बाली नगर में एक बिल्डर्स के यहां बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इस बात की जानकारी इलाके की पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कई धाराओं के तहत मोतीनगर थाने में मामला दर्ज किया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया है.
इसी के साथ, पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मोती नगर के बाली नगर में फायरिंग की घटना सामने आई है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मौके पर कुछ खाली कारतूस मिले. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया. अब तक उपलब्ध साक्ष्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावरों ने हवा में गोलियां चलाईं और उसके बाद फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में फिर से कई रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी व रूट किए डायवर्ट
पुलिस ने आगे बताया कि बाली नगर की एक मंजिल पर रहते हैं और पेशे से एक बिल्डर हैं, जिन्हें पिछले साल धमकी मिली थी. उसी के चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गई थी, जो अब भी जारी है. परिस्थितियों के आधार पर आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
(इनपुटः राजेश शर्मा)