दिल्ली सीएम ने की रोज योग करने की अपील, एम्स डायरेक्टर बोले- योग मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखता है
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और रोज योग और प्राणायाम करने का संकल्प करने की अपील की.
बलराम पाण्डेय/नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और रोज योग और प्राणायाम करने का संकल्प करने की अपील की. इस कार्यक्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली की योगशाला के सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: PM मोदी बोले- योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'दिल्ली सरकार ने आप सभी के लिए हर रोज निःशुल्क योग क्लासेज की व्यवस्था की है, स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए खुद भी योग करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें'. आप सरकार 20-25 लोगों के समूहों को एक प्रशिक्षक प्रदान करती है जो दिल्ली के योगशाला कार्यक्रम के तहत योग करना चाहते हैं.
इधर एम्स (AIIMS) डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया डॉक्टर और स्टाफ के साथ योग किया. जी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि योग इंसान के लिए कितना जरूरी है. स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाएं. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमारे और आप के लिए योगा बेहद जरूरी है. योग से हम मानसिक और शारिरिक रूप से फिट रहकर एक बेहतर जीवन जी सकते है. इसलिए हमें योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है.
WATCH LIVE TV