'जब एक्सपीरियंस जीरो हो तो..' कास्टिंग काउच पर बोले इम्तियाज अली, तो भड़क गईं प्रोड्यूसर; खूब सुनाई खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow12526065

'जब एक्सपीरियंस जीरो हो तो..' कास्टिंग काउच पर बोले इम्तियाज अली, तो भड़क गईं प्रोड्यूसर; खूब सुनाई खरी-खोटी

Vinta Nanda: हाल ही में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इम्तियाज अली ने महिलाओं से जुड़ा एक बयान दिया, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है. इसी बीच फिल्म निर्माता और लेखिका विंता नंदा ने भी इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इम्तियाज को खूब खरी खोटी सुनाई. 

Vinta Nanda Slams Imtiaz Ali On Women Safety

Vinta Nanda Slams Imtiaz Ali On Women Safety: हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहा कि भारतीय सिनेमा में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनके इस बयान के बाद कई बॉलीवुड से जुड़ी महिलाओं ने उनकी जमकर आलोचना की. साथ ही उनको सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच फिल्म निर्माता और लेखिका विंता नंदा को भी इम्तियाज अली की ये बिल्कुल बात पसंद नहीं आई. 

उन्होंने इम्तियाज के इस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और इम्तियाज पर निशाना साधा. विंता ने अपने पोस्ट में डायरेक्टर के बयान पर लिखा कि इम्तियाज अली को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की चुनौतियों पर बात करना बंद कर देना चाहिए. उनके मुताबिक, करीना कपूर सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें खास अधिकार मिले हैं. साथ ही, ये भी समझना चाहिए कि कास्टिंग काउच एक सच्चाई है. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो भी हो रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vinta Nanda (@vintananda)

प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर को खूब सुनाई खरी-खोटी

फिल्ममेकर विंता नंदा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आईएफएफआई गोवा ने इम्तियाज अली को महिलाओं के मुद्दों पर बोलने के लिए क्यों चुना? क्या ये सच छुपाने की कोशिश है? उन्होंने कहा कि अगर इम्तियाज जैसे लोग ऐसे विषयों पर बोलने से बचते, जिनका उन्हें कोई अनुभव नहीं है, तो इससे बदलाव की उम्मीद की जा सकती थी. आईएफएफआई जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर उनकी राय देना हैरान करने वाला है. बिना किसी अनुभव के, उन्हें ऐसे विषयों पर बोलने से बचना चाहिए था. 

अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म.. जिसने 32 साल पहले की थी सबसे ज्यादा कमाई; आज भी हिट लिस्ट में टॉप पर आता है नाम

इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा पर क्या बोले इम्तियाज? 

IFFI गोवा में कास्टिंग काउच पर बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री खास है क्योंकि यहां महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है और ये उनके लिए सुरक्षित जगह है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 15-20 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर हैं और कास्टिंग काउच की बातें उन्होंने भी सुनी हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की समझौता करती है, तो ये जरूरी नहीं कि उसे रोल जरूर मिलेगा. लेकिन जो लड़की 'ना' कहने की हिम्मत रखती है और अपनी इज्जत करती है, उसकी दूसरों से भी इज्जत होती है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news