Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुख्यसचिव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली समेत देशभर की सभी महिलाओं महिला दिवस की शुभकामना दी है. इसी के साथ उन्होंने अपने एक्स (X) पर महिलाओं के लिए एक संदेश भी लिखा है. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सम्मान राशि देने का भी निर्णय लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम केजरीवाल ने शेयर करते हुए लिखा कि "नारी शक्ति को समर्पित 'महिला दिवस' की सभी महिलाओं को सम्मान और स्नेह के साथ शुभकामनाएं. हमारी सरकार ने सभी माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हर महीने 1000 रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. आइए, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्थन करें और उन्हें अधिक सकारात्मक रूप में सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने के लिए उनके साथ कदम मिलाकर चलें."



महिलाओं के लिए नई योजना लाई सरकार


दिल्ली सरकार ने 4 मार्च को अपना 10वां बजट पेश किया था. इस बजट में सरकार ने दिल्ली की जनता को अलग-अलग योजना के लिए बजट पास किया था. इन्हीं में से एक सबसे बड़ी योजना है 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' (Mahila Samman Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए DTC बसों में यात्रा Free किया था.


ऐसे मिलेगा योजना का लाभ


-- पहला सवाल: किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 18 साल और उससे अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे.


-- दूसरा सवाल: योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता?


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत महिला का दिल्ली का मतदाता होना जरूरी है. दिल्ली की उन्हीं महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगी, जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा.


-- तीसरा सवाल: क्या? सरकारी नौकरी करने वाली महिला को इस योजना का मिलेगा लाभ


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' तहत सरकारी नौकरी करने वाली महिला इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है.


-- चौथा सवाल: क्या? विधवा या बुजुर्ग महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' तहत किसी भी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से विधवा और बुजुर्ग पेंशन इन्हें मिल रही है.


-- पांचवा सवाल: क्या? इनकम टैक्स देने वाली महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत आयकर देने वाली महिलाएं भी इस योजना के पात्र नहीं होंगी.


-- छठा सवाल: योजना का लाभ उठाने के लिए क्या है नियम?


'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को एक फॉर्म फरना होगा. इसी के साथ यह भी जानकारी देनी होगी की आप सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्सपेयर और किसी भी तरह की सरकारी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके साथ आपको आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड और बैंक डिटेल से जुड़ी जानकारी देनी होगी.