Delhi News: पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली के साथ बताया पैसे कमाने का तरीका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2586234

Delhi News: पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली के साथ बताया पैसे कमाने का तरीका

Pm Modi: मोदी ने दिल्ली की जनता को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार बनती है, तो उन्हें घरों के लिए लोन में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही, आयुष्मान योजना को लागू करने का भी वादा किया गया. Dएक नई स्कीम का भी जिक्र किया, जिसमें मुफ्त बिजली के साथ-साथ कमाई के अवसर प्रदान करने की बात कही गई.

Delhi News: पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली के साथ बताया पैसे कमाने का तरीका

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को "आप-दा" और केजरीवाल को "कट्टर बेईमान" करार दिया. 

दिल्ली के लोगों के लिए वादे
मोदी ने दिल्ली की जनता को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार बनती है, तो उन्हें घरों के लिए लोन में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही, आयुष्मान योजना को लागू करने का भी वादा किया गया. इन वादों के माध्यम से उन्होंने लोगों के जीवन में सुधार लाने की कोशिश की है. 

ये भी पढ़ेंनाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी को अदालत ने दी जमानत, जानें क्या है मामला

नई योजनाओं का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री ने एक नई स्कीम का भी जिक्र किया, जिसमें मुफ्त बिजली के साथ-साथ कमाई के अवसर प्रदान करने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिजली का बिल जीरो कर रही है, जिससे लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी. मोदी ने सौर ऊर्जा योजना के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर इच्छुक परिवार को 78 से 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, देश भर में कई सौर ऊर्जा पैनल लगाए जा चुके हैं, जिससे बिजली उत्पादन में वृद्धि हो रही है. सौर ऊर्जा योजना से जुड़कर हर इच्छुक परिवार को 78 से 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली में भाजपा के जीतने के बाद प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना और तेजी से लागू की जाएगी.

मुफ्त राशन की उपलब्धता
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के करीब 75 लाख जरूरतमंदों को भारत सरकार मुफ्त राशन दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले राशन कार्ड बनाना मुश्किल था, लेकिन अब घूसखोरी का रास्ता बंद हो चुका है. इससे दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां 80 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध हैं. मोदी ने कहा कि 100 रुपये की दवा अब 15 से 20 रुपये में मिल रही है, जिससे लोगों को हर महीने हजारों रुपये की बचत हो रही है.  

Trending news