Delhi News: कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करेंगे. दीक्षित ने कहा कि यह कदम उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के जवाब में उठाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप दीक्षित ने की 10 करोड़ रुपये की मांग
संदीप दीक्षित ने कहा कि वह 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसमें से 5 करोड़ रुपये यमुना की सफाई के लिए और 5 करोड़ रुपये दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दान करेंगे. यह उनकी ओर से एक सकारात्मक पहल है, जो सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. 


आतिशी के आरोपों का संदर्भ
इस मुकदमे की वजह आतिशी का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संदीप दीक्षित ने बीजेपी से फंडिंग की रकम ली है. दीक्षित ने इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि यह पिछले 10-12 वर्षों से आम आदमी पार्टी द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों का हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें: Pujari Granthi Samman Yojana: केजरीवाल ने खुद पर्ची काटकर की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत


केजरीवाल का सबूत
उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल, जो पहले शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे, अब उन्हें भी जवाब देना चाहिए. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग्स दिखाई थीं.


आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा
दीक्षित ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके परिवार के खिलाफ निरंतर हमलों का जवाब है.