Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2582141
photoDetails0hindi

Pujari Granthi Samman Yojana: केजरीवाल ने खुद पर्ची काटकर की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत

Pujari Granthi Samman Yojana Registeration: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर गए. वहां उन्होंने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया.

Pujari Granthi Samman Yojana Registeration

1/5
Pujari Granthi Samman Yojana Registeration

Pujari Granthi Samman Yojana Registeration: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया.

 

Arvind Kejriwal News

2/5
Arvind Kejriwal News

Arvind Kejriwal News: मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और यहां के महंत का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. 

 

Pujari Yojana Registeration

3/5
Pujari Yojana Registeration

Pujari Yojana Registeration: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता. 

 

What is Pujari Granthi Samman Yojana

4/5
What is Pujari Granthi Samman Yojana

What is Pujari Granthi Samman Yojana: पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. 

 

Registeration for Pujari Granthi Samman Yojana

5/5
Registeration for Pujari Granthi Samman Yojana

Registeration for Pujari Granthi Samman Yojana: इस योजनात के तहत पुजारी और ग्रंथी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर रजिस्ट्रेशन करेगी. रजिस्ट्रेशन के बाद असली और नकली का सत्यापन किया जाएगा. चुनाव के बाद दिल्ली सरकार इस योजना के लिए नीति बनाएगी, तभी लाभार्थियों को पैसे मिलेंगे.