Delhi News: दिल्ली में AAP की 2100 रुपये वाली महिला सम्मान योजना पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश
Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई. महिला सम्मान योजना 2100 रुपये की सहायता राशि के साथ विवादों में घिर गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले में मुख्य सचिव, डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठियां लिखकर जांच के आदेश दिए हैं.
Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई. महिला सम्मान योजना 2100 रुपये की सहायता राशि के साथ विवादों में घिर गई है. इस योजना की शुरुआत से पहले ही इसकी जांच शुरू हो गई है, जिससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.
उपराज्यपाल की कार्रवाई
दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले में मुख्य सचिव, डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठियां लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यह जानना जरूरी है कि गैर सरकारी लोग किस प्रकार लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम का सीवेज भी दिल्ली में यमुना को कर रहा मैला, जल्द मिलेगी गंदगी से निजात
भाजपा का आरोप
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह महिला सम्मान योजना से बौखला गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस योजना को रोकने की कोशिश कर रही है और यह आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से आया है.एलजी सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो लाभ देने के बहाने डेटा की गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं. यह कदम योजना की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है.
महिलाओं का समर्थन
आप ने दावा किया है कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो इस योजना की लोकप्रियता को दर्शाता है.