Delhi Crime: दिल्ली ब्लास्ट में 2 नाइजीरियन की मौत, घर में बना रहे थे नशे का सामान, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली में ब्लास्ट को लेकर खबर सामने आई है .धमाके में दो नाइजीरियन नागरिकों की मौत हो गई. बता दें कि दोनों शख्स किराए के घर में नशे का सामान बनाने का कर रहे थे. इस दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया.
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में एक घर में 23-24 की रात जोरदार धमाका हुआ. आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पूरे इलाके में बात सोमवार रात धुएं की तरह फैल गई. जब इलाज के दौरान दो नाइजीरियाई नागरिकों की मौत की खबर आई. जानकारी के अनुसार नाइजीरिया मूल के चार नागरिक 10 फरवरी को वेस्ट कमल विहार के एक घर में किराए पर रहने के लिए आए थे, जिसमें क्रिस्चियन इफेनीचुक और कंबरी नाम की महिला भी थी. इन दोनों का दिसंबर तक का वीजा वैलिड बताया जा रहा है.
24 फरवरी की रात उनके घर में एक विस्फोट हुआ और फिर जोरदार आग लगी, जिसमें दो लोग झुलस गए, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी आसपास के लोग और खुद इन्होंने ना तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मामले की जानकारी दी और ना ही पुलिस को कोई खबर दी. दोनों घायलों को इनके अन्य 2 साथी किसी तरह अपने एक जानकारी के घर उत्तम नगर लेकर गए जहां से हालत बिगड़ देख उन्हें एम्स अस्पताल में ले जाया गया और भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया.
क्योंकि, अस्पताल में घायलों का एड्रेस उत्तम नगर का बताया गया था. इसलिए अस्पताल की तरफ से उत्तम नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी गई, लेकिन हादसा बुराड़ी में हुआ था. इसलिए मामला बुराड़ी थाने में ट्रांसफर हो गया है. उत्तरी जिले के DCP मनोज कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 24 व 26 फरवरी को जलने से दो विदेशी नागरिकों की मृत्यु के संबंध में एम्स से एक MLC प्राप्त हुई है. एक मृतक की पहचान क्रिश्चियन इफेनीचुकु निवासी लागोस, नाइजीरिया के रूप में हुई है. दूसरे की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली सरकार को बड़ा झटका! Zero बिल का था वादा, LG ने सोलर पॉलिसी पर लगाई रोक
पुलिस ने IPC की धारा 287/304 A के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. मामले को देखते हुए SOC की फोरेंसिक जांच कर ली गई है और FSL के लिए जांच के नमूने घटना स्थल से उठा लिए गए हैं. आगे की जांच जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद लापरवाही के चलते जिले के आला अधिकारियों ने स्थानीय 4 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया है. अभी तक की जांच में निकल के सामने आया कि मकान के मालिक नफीस का बंगाली कॉलोनी में एक मकान है और वही बंगाली कॉलोनी के ही एक जानकार नाइजीरिया नागरिकों की मुलाकात नफीस से करवाई और वेस्ट कमल विहार का यह घर जो सुनसान जगह पर है. वह किराए पर दिलवाया था.
जानकारी के मुताबिक, सामने आया है कि घटना के वक्त मृतक और उनके दो दोस्त नशे का कुछ सामान बना रहे थे, जिसमें केमिकल डालते हुए विस्फोट हुआ और फिर घर में आग लग गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस ने नाइजीरिया दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी है और सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
(इनपुटः नसीम अहमद)