Delhi News: दिल्ली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, LG ने दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी रोकी दी है. CM केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर के सोलर पॉलिसी का ऐलान किया था. सोलर पॉलिसी से दिल्ली में बिजली के बिल जीरो होते हैं.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, LG ने दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी रोकी दी है. CM केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर के सोलर पॉलिसी का ऐलान किया था. सोलर पॉलिसी से दिल्ली में बिजली के बिल जीरो होते हैं.
फिलहाल, दिल्ली में 200 यूनिट की बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं लिया जा रहा है. तो वहीं, 200 यूनिट से लेकर 400 यूनिट के बीच बिजली का चार्ज आधा माफ है और 400 यूनिट से ऊपर खर्च करने वालों को पूरा बिजली का बिल चुकाना होता है.
ये भी पढ़ेंः Kurukshetra Lok Sabha Seat: हरियाणा में मिली एक मात्र सीट से आप ने सुशील गुप्ता को क्यों बनाया उम्मीदवार, जानें वजह
इतना ही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने में नई सोलर नीति की घोषणा करते हुए बिलजी का बिल जीरो करने का वादा किया था. केजरीवाल ने नई सोलर पॉलिसी का ऐलान करते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा था कि जो भी नई नीति के तहत अपने छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनके बिजली का समूचा बिल जीरो हो जाएगा.
केजरीवाल से वादा करते हुए कहा कि सोलर पैनल लगाने वालों को हर महीने 700 रुपये से लेकर 900 रुपये तक के फायदे की बात कहीं थी. लेकिन, दिल्ली के विनय कुमार सक्सेना के रोक लगाने के बाद अब ये मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ नजर आ रहा है. नई सोलर पॉलिसी के तहत सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य किया जाना था जो कम से कम 500 स्क्वायर मीटर के दायरे में फैली हैं.
केजरीवाल ने कही ये बात
अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने नई सोलर पॉलिसी- 2024 जारी की थी. इससे पहले 2016 में सोलर पॉलिसी जारी की गई थी. नई पॉलिसी अपनाने वाले आवासीय एरिया के उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आएगा और उन्हें 700 से 900 रुपये तक की अतिरिक्त आमदनी भी होगी. उपभोक्ताओं का चार साल के अंदर सोलर पैनल लगाने में आया खर्च भी रिकवर हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2016 में जारी सोलर पॉलिसी पूरे देश में सबसे प्रोग्रेसिव पॉलिसी थी. सोलर पॉलिसी 2016 के तहत दिल्ली के लोगों ने अब तक अपने घरों की छत पर लगभग 250 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल लगवाए हैं. इसी के साथ, सोलर पॉलिसी 2016 के तहत डिस्कॉम ने 1250 मेगावॉट सोलर पावर बाहर से खरीदी है. सोलर पॉलिसी 2016 के तहत दिल्ली के अंदर अब तक करीब 1500 मेगावॉट सोलर पावर स्थापित हुई है.
दिल्ली CM ने बताई खासियत
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने नई पॉलिसी की खासियत बताते हुए कहा कि इसके तहत जो लोग अपने घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाएंगे, उनका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. 201 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों का भी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों का भी बिल जीरो हो जाएगा. सोलर पैनल लगवाने के बाद उपभोक्ताओं को 25 साल तक बिजली फ्री रहेगी. इस पॉलिसी के तहत जो लोग सोलर पैनल खरीदने में पैसा निवेश करेंगे, वो पैसा चार साल के अंदर रिकवर हो जाएगा, क्योंकि हमने इस पॉलिसी के तहत कई सब्सिडी का प्रावधान किया है.