नई दिल्लीः दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में एक विदेशी नागरिक का संदिग्ध हालात में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक मॉरीशस का रहने वाला है. उसके पास से पासपोर्ट समेत कई दूसरे दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. विदेशी नागरिक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक का नाम लुचमीभगवत है. यह फरवरी 2023 को मॉरीशस से मुंबई आया था और कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं मृतक की तलाश पिछले 2 दिनों से मॉरीशस एंबेसी भी कर रही थी. वहां इसकी मिसिंग की रिपोर्ट दिखाई गई थी और बड़ी बात यह है कि इसके पास से कुछ प्रसाद भी मिला है. अब यह नहीं कहा जा सकता कि उस प्रसाद खाने की वजह से इसकी मौत हुई है. यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगी.


(इनपुटः राज कुमार भाटी)