Delhi News: 'आतिशी ने तो बाप बदल लिया है', रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका के बाद आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2589226

Delhi News: 'आतिशी ने तो बाप बदल लिया है', रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका के बाद आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान

Ramesh Bidhuri Remark: दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं. इस बयान ने न केवल राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि बिधूड़ी चुनावी रणनीति में व्यक्तिगत हमलों को कैसे शामिल कर रहे हैं.

Delhi News: 'आतिशी ने तो बाप बदल लिया है', रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका के बाद आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान

Ramesh Bidhuri News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है. बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ एक बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर भी विवादित टिप्पणी की. इस प्रकार के बयानों ने चुनावी माहौल में और भी गर्मी पैदा कर दी है. 

आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का बाप बदलने का बयान 
दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं. इस बयान ने न केवल राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि बिधूड़ी चुनावी रणनीति में व्यक्तिगत हमलों को कैसे शामिल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को "ब्लैकिया" कहा, जो कि उनके द्वारा किए गए हमले का एक और उदाहरण है. 

प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी  
रविवार को बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के बारे में भी एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था कि वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे. इस टिप्पणी ने सियासी गलियारों में तूफान मचा दिया. इसके बाद बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई भी पेश की, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को आघात पहुंचा है, तो वह खेद प्रकट करते हैं.  

ये भी पढ़ें: Ramesh Biduri: प्रियंका के गालों पर कमेंट करने के बाद बिधूड़ी बोले-लालू को नहीं घेरा फिर मुझे क्यों?

रामवीर बिधूड़ी का बयान  
रमेश बिधूड़ी के अलावा, बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजों ने भी लूटा, उसी तरह केजरीवाल और आतिशी ने 10 सालों में लूटा. यह बयान भी चुनावी माहौल को और गरमाने का कार्य कर रहा है.   

इन बयानों के बाद राजनीतिक दलों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी के बयानों की कड़ी निंदा की है. बिधूड़ी के बयान न केवल सियासी माहौल को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि यह चुनावी रणनीति का एक हिस्सा भी प्रतीत हो रहे हैं. इस प्रकार के बयान चुनावी प्रक्रिया में एक नई दिशा को दर्शाते हैं. 

Trending news