DELHI CRIME: दुनिया भले ही डिजिटल जमाने में आ गया हो, लेकिन आज भी दहेज को लेकर बहू के साथ मारपीट और दहेज हत्या के मामले में कम होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसा ही एक मामला साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके से सामने आया है, जहां प्रीति नाम की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में उसके ससुराल से बॉडी मिली है. मायके वालों का आरोप है कि उसकी बेल्ट से पिटाई की गई है. क्योंकि शरीर पर बेल्ट के निशान मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि ससुराल वालों ने पुलिस को बताया है कि प्रीति ने खुदकुशी कर ली है. इसकी 4 साल की एक बेटी भी है और करीब 6 साल पहले जितेंद्र गुप्ता नाम के शख्स से प्रीति की शादी हुई थी. थाने के बाहर काफी संख्या में मौजूद महिलाएं और पुरुष "फांसी दो-फांसी दो" की नारेबाजी कर रहे हैं. यह सभी प्रीति के परिवार वाले और रिश्तेदार हैं, जो थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Delhi: घर में आग लगने से एक शख्स की मौत, वहीं उसकी पत्नी और 1.5 साल के बच्चे की हवलदार ने बचाई जान


क्योंकि इनका सीधा-सीधा आरोप प्रीति के ससुराल वालों पर है. उन्होंने पैसे के लिए प्रीति को इतना तंग कर दिया कि उसकी जान तक ले ली. जबकि शादी के बाद कई लाख रुपये दिए जा चुके हैं. प्रीति की बहन प्रियंका का कहना है कि शादी के बाद से ही पैसा ला, पैसा ला, करके उनके ससुराल वालों ने प्रीति की जान ले ली. लगभग 5 दिन पहले उसकी प्रीति से बात हुई थी. उसने बोला था कि  बहन मैं बहुत परेशान हूं, बाद में बात करती हूं. आज जब जानकारी मिली तो यहां पहुंची हूं.


मृतक प्रीति की भाभी ने बताया कि आज सुबह उसके सांस का फोन आया कि प्रीति ने फांसी लगा ली है. हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि गले में बेल्ट के निशान थे. प्रीति की 4 साल की बेटी भी है, उसकी लगभग 6 साल पहले शादी हुई थी. शुरू में कुछ समय ठीक चला बाद में वे काफी परेशान करने लगे. आरोप है, की समय-समय पर पैसा मांगते थे, प्रीति का पति जितेंद्र गुप्ता फांसी लगाने की धमकी देकर पैसे मांगता था. हमने एक्शन लिया तो फिर उन्हें माफी मांग ली. प्रीति चाहती थी कि घर की इज्जत बाहर न जाए,  इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की थी, लेकिन घर की इज्जत बचाने चक्कर में आज वह दुनिया में नहीं रही.


(इनपुटः मुकेश सिंह)