Delhi Crime: पूर्व मेयर की बहन को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट, बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी
Delhi Crime: पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल की बहन को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद घर में रखी लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए.
Delhi Crime: पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल की बहन को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखी लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी तलाशने शुरू कर दिए हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल की बहन मीनू परिवार के साथ ज्वाला नगर में रहती हैं. मीनू बीमार रहती है और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है.
मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे वह घर में अकेली थी और खाना खा रही थी. इसी दौरान तीन बदमाश मकान के मेन गेट का दरवाजा खोलकर मीनू के कमरे में दाखिल हुए, दोनों बदमाशों ने मीनू के साथ पहले मारपीट की और उनका गला दबाकर कर जमीन पर लिटा दिया, तीसरे बदमाश ने अलमारी में रखा तकरीबन 80 हजार कैश और 10 तोला ज्वेलरी निकाल लिया और लूटपाट कर फरार हो गए. बदमाशों के भागते ही मीनू ने घटना की जानकारी अपने भतीजे को दी और भतीजे ने पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: Delhi News: फर्जी GST व्यापारियों पर चलेगा केंद्र का चाबुक! 16 मई से शुरू होगा अभियान, पढ़ें डीटेल
जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जाते वक्त धमकी दी कि अगर उन्होंने वारदात के बारे में किसी को बताया तो वह उनकी हत्या कर देंगे. वारदात से पीड़िता बुरी तरह से डर गई. बेटे ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि रेकी करके वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात में महिला के किसी करीबी का भी हाथ हो सकता है.
सूचना मिलते ही विवेक विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. मोहल्ले में हुई इस लूट की वारदात से लोगों में दहशत और रोष है. लोगों का कहना है कि अब घरों में भी लोग सुरक्षित नहीं है. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
(इनपुटः राज कुमार भाटी)