Delhi Election 2025: केजरीवाल वापस नहीं आएंगे, आतिशी के पास बचा है केवल एक महीना :अलका लांबा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2586569

Delhi Election 2025: केजरीवाल वापस नहीं आएंगे, आतिशी के पास बचा है केवल एक महीना :अलका लांबा

Alka Lamba News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दे दी.

Delhi Election 2025: केजरीवाल वापस नहीं आएंगे, आतिशी के पास बचा है केवल एक महीना :अलका लांबा

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची 21 दिसंबर और 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 25 दिसंबर को जारी की थी. 2013 में आखिरी बार कांग्रेस ने सत्ता संभाली थी. इस बार मजबूत वापसी के लिए वह सही कैंडिडेट चुनने पर जोर दे रही है. इस क्रम में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दे दी.

fallback

अपनी उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने खुद आतिशी को 'अस्थायी सीएम' कहा है, इसलिए उनके पास केवल एक महीना बचा है. केजरीवाल वैसे भी वापस नहीं आएंगे. 

अलका लांबा ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर आसीन एक महिला के तौर पर आतिशी अपने पद का अपमान कर रही हैं. केजरीवाल द्वारा ‘अस्थायी मुख्यमंत्री’ कहे जाने पर उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. अलका लांबा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. 1995 में एनएसयूआई उम्मीदवार के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष चुनी गई थीं. अलका ने 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक सीट पर चुनाव जीता था.

आप की पूर्व विधायक अलका लांबा ने 2019 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. 2014 में वह कांग्रेस छोड़कर ही आप में शामिल हुई थीं. 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस को 22 कैंडिडेट उतारने है. आम आदमी पार्टी पहले ही सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है, जबकि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अभी बैठकों में ही उलझी है. उम्मीद हैं कि वह एक-दो दिन में प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. 

इनपुट: पीटीआई 

ये भी पढ़ें: Delhi News: मैं अगर चाहता तो शीशमहल बना सकता था लेकिन... : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती-केजरीवाल