Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ और हरीनगर थाने की संयुक्त टीम ने 30 अपराधिक मामलों में शामिल दो बदमाशों को मुंबई और एक रिसीवर को यूपी से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मास्टर माइंड कुख्यात 30 अपराधिक मामलो में शामिल सागर उर्फ साईं (28) तिलकनगर निवासी के रूप में हुई है. अभय नैन (19) बागपत यूपी के रूप में हुई है और बदमाशों से चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर जावेद 24 लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से स्टोर से लूटी गई सोने की चेन और पिस्टल बरामद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर 2024 को पुलिस स्टेशन हरि नगर में सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन, हरि नगर के पास स्टोर में लूटपाट की कॉल आई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबह 3:30 बजे दो बदमाश स्टोर में घुसे, बंदूक की नोक पर 55,000 नगदी और एक सोने की चेन लूट ली और स्कूटी पर भाग गए. धारा 309/311 के तहत हरीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: Faridabad News: गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ के चलते एक की मौत


जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और टीम ने दोनों आरोपियों सागर उर्फ ​​साईं और अभय नैन की पहचान की. टीम को पता चला कि बदमाश मुंबई में है और बदमाशों को पकड़नेवाले लिए पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजेश मौर्य और हरीनगर एसएचओ के नेतृत्व में टीम कई जगहों पर छापेमारी की और तकनीकी निगरानी के माध्यम से टीम ने उन्हें मुंबई में ढूंढ निकाला और छापेमारी की. इस बीच मुंबई पुलिस ने डकैती के मामलों में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 


दोनों आरोपियों का पीसी रिमांड मिलने पर पता चला कि आरोपियों ने पिस्तौल और सोने की चेन एक रिसीवर जावेद को सौंप दी थी. इसके बाद जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल और सोने की चेन बरामद कर ली गई. अवैध हथियारों के सप्लायर का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके गैंग में कितने और लोग शामिल है. 


Input: राजेश शर्मा