Delhi Crime News: एकतरफा प्यार के चलते की लड़की के प्रेमी का हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली में एकतरफा प्यार के चलते आरोपी ने लड़की के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक शख्स की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान पवन तिवारी और उसके साथी पवन सिंह के रूप में हुई है. पवन तिवारी पहले से 20 से ज्यादा अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है. पवन सिंह ने हत्या की वारदात में पवन तिवारी का साथ दिया था. वारदात में इस्तेमाल स्कुटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और मृतक का पर्स दो मोबाईल फोन और पीड़ित के खून से सने कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Noida News: क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, मार्केट और मॉल में कर रही फुट पैट्रोलिंग
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 16 दिसंबर को हेड कांस्टेबल जुगल किशोर एरिया में पेट्रोलिंग कर रहा था. वह केशवपुर गंदा नाला के पास पहुंचा तो देखा की इंडस्ट्रियल एरिया के डीडीए पार्क बाउंड्री के साथ एक अज्ञात शख्स की डेड बॉडी पड़ी हुई है. उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. उसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छानबीन शुरू की आसपास के लोगों से पता करके मृतक की पहचान की लगातार कोशिश की, लेकिन कोई चश्मदीद नहीं मिला. किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की.
उसके बाद मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने हत्या का मामला विकासपुरी थाने में दर्ज किया. विकासपुरी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से भी पता लगाने की कोशिश की. उसके बाद मृतक का पोस्टर बनवा करके लगाया गया और पंपलेट बांटा गया. इस मेहनत का नतीजा निकला कि 20 दिसंबर को उस मृतक की पहचान हो गई. उसके परिवार वालों ने पंपलेट देखकर उसकी पहचान सचिन मौर्या के रूप में की, जोकि विकास नगर का रहने वाला था.
पुलिस को फिर आगे छानबीन में पता चला कि सचिन एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था और सचिन के पड़ोस में रहने वाला पवन तिवारी भी उस लड़की का दोस्त था. पवन तिवारी इसको लेकर नाराज चल रहा था और सचिन को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्लान किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने फिर पवन तिवारी का पता लगाया तो वह फरार था. उसके दोस्त के बारे में पता लगाया और फिर दोनों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई, फिर पूरे मामले का खुलासा भी हो गया. वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, खून से सना कपड़ा, मोबाइल और मृतक का पर्स पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Input: Rajesh Kumar