Delhi Crime News: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बदमाशों के दिल में अब पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं रह गया है, जिसकी एक बंदगी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तब देखने को मिली, जब युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां और मौसी के साथ इलाके में ही रहने वाले लड़कों ने बुरी तरीके से मारपीट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Supreme Court ने पहले 26 हफ्ते के Abortion को दी अनुमति, फिर बदला फैसला, जानें वजह


 


दरअसल पीड़ित लड़की की अम्मा फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने का काम करती है. घर में लड़की अकेले ही रहती है. शाम के वक्त जब लड़की घर में अकेली थी तभी मौका देखकर आरोपी युवक घर की छत पर चढ़ा और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा. इस बात का जब लड़की ने विरोध किया और किसी तरीके से परिवार को जानकारी दी गई तो युवती को बचाने के लिए मां और मौसी अपने छत पर पहुंचे, जहां पहले से ही दो से तीन की संख्या में लड़के मौजूद थे. 


पीड़ित परिवार के मुताबिक छत पर मौजूद लड़कों ने शराब पी हुई थी, जब युवती की मौसी ने छेड़खानी का विरोध किया तो छत पर मौजूद लड़कों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. लड़कों को युवती के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करना इस कदर नागवारा साबित हुआ कि उन लड़कों ने मां और मौसी को बुरी तरीके से पीटा, जिसके चलते मौसी को गंभीर चोट आईं, जिससे वह लहूलुहान हो गई और बेहोश होकर छत पर ही गिर पड़ी. आसपास के लोगों को जानकारी मिली, जिसके बाद वहां से लड़के फरार हो गए. पुलिस को भी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची. घर के लोगों ने ही घायल हालत में महिला को आदर्श अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


फिलहाल महिला का इलाज आदर्श अस्पताल में जारी है और परिजन का आरोप है कि मामले की जानकारी मिलने के बावजूद भी कई घंटे बीतने के बाद पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है और न ही आरोपी लड़कों पर कोई कार्रवाई की गई.


Input: Neeraj Sharma