Dwarka Murder Case: सब्जी विक्रेता की हत्या में दोनों आरोपी गिरफ्तार, इसलिए मार दी थी गोली
Delhi News in Hindi: पुलिस ने 26 अक्टूबर को आरोपी प्रशांत (18) को विपिन गार्डन से गिरफ्तार कर लिया था. केस दर्ज करने के बाद से पुलिस उसके दूसरे साथी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
Dwarka Murder Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में 23 अक्टूबर को सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली है. पुलिस ने सोमवार को वारदात की वजह बताई.
साप्ताहिक बाजारों में सब्जी की दुकान चलाने वाले समरपाल राठौर करीब 35 साल से सेवक पार्क द्वारका पार्क में रह रहे थे. मोहित ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर की शाम को उसके पिता समरपाल ने पटेल गार्डन नाइट मार्केट में दुकान लगाई थी. काम खत्म होने के बाद देर रात वह घर लौट रहे थे, तभी दो युवकों ने पिता से उगाही करने की कोशिश की.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान समरपाल ने एक युवक को पकड़ लिया, तभी पकड़े जाने के डर से हमलावर ने समरपाल के सीने में गोली मार दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने समरपाल को मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद ने पुलिस ने 26 अक्टूबर को आरोपी प्रशांत (18) को विपिन गार्डन से गिरफ्तार कर लिया था. केस दर्ज करने के बाद से पुलिस उसके दूसरे साथी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
दूसरा आरोपी भी धरा गया
पुलिस ने दूसरे आरोपी अमन सिद्दीकी (19) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि अमन ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए सब्जी विक्रेता से उगाही की कोशिश की थी. समरपाल के इनकार करने पर विवाद बढ़ गया तो प्रशांत ने उसे गोली मार दी.