Delhi Crime: साली को मैसेज भेजने पर दो पक्षों में चले पत्थर, 5 घायल
Delhi Crime: दिल्ली के कल्याणपुरी के इलाके में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी का मामला सामना आया है. पथराव के दौरान इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए है. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश में जुटी हुई है.
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में पीड़ित की साली को मैसेज भेजने को लेकर हुई मारपीट और पथराव में पांच लोग घायल होने का मामला सामने आया है. घायलों की पहचान अनुराग (20), ईशान (16), बादल (19), इस्मित (14) और बुलबुल (34) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, बीते मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन में 12 ब्लॉक में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. कॉल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि एक 16 साल के लड़के ने अनुराग की साली (16) को मैसेज भेजा था.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: बाइक सवार ने चलती कार में बैठे युवक को मारी गोली, मौके से फरार आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनुराग ने इस पर आपत्ति जताई और लड़के को उसकी साली से बात न करने की चेतावनी दी. रात करीब 10.45 मिनट पर अनुराग और उसका दोस्त 12-13 ब्लॉक चौक पर गए और नाबालिग से बहस शुरू कर दी, जो झगड़े में बदल गई.
पुलिस ने आगे बताया कि नाबालिग ने अपने रिलेटिव और दोस्तों को बुला लिया और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इस मारपीट और पथराव में अनुराग, ईशान, बादल, इस्मित और बुलबुल को भी चोटें आईं. सभी घायलों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली अग्निकांड: मौत से बचने के लिए मासूम को फेंकने के बाद 5वीं मंजिल से कूदा पूरा परिवार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, छह आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई और प्रयास सफल हुए. एक दोषी जस्सी उर्फ जगपाल सिंह को पकड़ लिया गया. सह-आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
(इनपुटः IANS)