Delhi Crime: बाइक सवार ने चलती कार में बैठे युवक को मारी गोली, मौके से फरार आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1960787

Delhi Crime: बाइक सवार ने चलती कार में बैठे युवक को मारी गोली, मौके से फरार आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके में अज्ञात बाइक सवार ने सौरभ चौहान नाम के युवक को चलती कार में सिर पर गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Delhi Crime: बाइक सवार ने चलती कार में बैठे युवक को मारी गोली, मौके से फरार आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके में अज्ञात बाइक सवार ने सौरभ चौहान नाम के युवक को चलती कार में सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 6.18 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी कि गाड़ी में एक व्यक्ति है, जिसको गोली लगी है.

सूचना मिलने पर थाना गाजीपुर के पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की जहां एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था, जिसके सिर में चोट लगी थी. गाजीपुर डेयरी फार्म के गली नंबर 2, बी ब्लॉक सड़क पर एक कार खड़ी थी. मौके पर वहां पहुंची कैट एम्बुलेंस ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सौरभ कुमार 27 वर्ष निवासी गांव-मोहरा धामपुर, बिजनोर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime News: दो लोगों की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 नाबालिग समेत 3 लोगों को पकड़ा

आगे पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक वेस्ट मैनेजमेंट, पावर प्लांट गाजीपुर डेयरी फार्म में कर्मचारी था और अपनी कार में कंपनी के तीन कर्मचारियों के साथ यात्रा कर रहा था. मृतक सौरभ उसकी कार चला रहा था. सहचालक सीट पर दोस्त चंद्रप्रकाश बैठा था. क्राइम टीम और फोरेंसिक के टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. साथ ही कार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के साथियों ने बताया कि किसी बाइक सवार ने सौरभ को गोली मारी और मौके से फरार हो गया. थाना गाजीपुर के पुलिस ने मृतक के शव एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि सौरभ चौहान गाजीपुर इलाके में वेस्ट प्लांट में काम करते थे. हर रोज की तरह नाईट ड्यूटी कर के घर जा रहा था. तभी मस्जिद वाली गली के पास चलती कार में सौरव को गोली मार दी गई है. जहां उसकी मौत हो गई.

(इनपुटः राजकुमार भाटी)

p>