Delhi News: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मंगलवार को अपनी बैठक के दौरान 3 नई आवासीय योजनाओं को मंजूरी दी है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों को भी मंजूरी दी गई है. बैठक में कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. इसका एक प्रमुख परिणाम यह है कि डीडीए सामुदायिक भवनों को अब 5 साल की अवधि के लिए बहुउद्देशीय हॉल के रूप में संचालित किया जा सकेगा. लोग 5 साल के लाइसेंस के आधार पर इन सामुदायिक भवनों का संचालन कर सकते हैं. इसके अलावा, DDA प्रशासन 2024 के लिए डीडीए अफोर्डेबल होम हाउसिंग स्कीम, डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम और डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम के तहत कुल 39,573 फ्लैट्स की पेशकश करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDA की स्कीम
DDA अफोर्डेबल होम हाउसिंग स्कीम के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर घर उपलब्ध होंगे. यह योजना आम लोगों को घर खरीदने का अवसर प्रदान करती है, जिसमें 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं ये सभी फ्लैटों को हर वर्ग के लोग खरीद सकते हैं. 


इस योजना के तहत उपलब्ध होंगे फ्लैट 
डीडीए सामान्य आवास योजना के तहत सभी श्रेणियों में फ्लैट उपलब्ध कराएगा. इसमें EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट शामिल हैं, इस योजना में कुल 5400 फ्लैट उपलब्ध होंगे. ये फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित होंगे. कीमतें 2023 की में जितनी थीं, उतनी ही होंगी.  इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये होगी, जिसमें LIG फ्लैट 29 लाख रुपये से शुरू होंगे, MIG फ्लैट 1 करोड़ रुपये से शुरू होंगे और HIG फ्लैट 1.4 करोड़ रुपये से शुरू होंगे. 


द्वारका में इतने फ्लैटों के लिए हो सकती है ई-नीलामी
द्वारका हाउसिंग स्कीम के तहत, डीडीए द्वारका सेक्टर-14, 16बी और 19बी में 173 फ्लैट पेश करेगा, जिसमें एमआईजी, एचआईजी और हाई-क्लास फ्लैट शामिल हैं. इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये होगी, जबकि एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. इसके अलावा, सुपर एचआईजी फ्लैट पेश किए जाएंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये होगी.


1 महीने में शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
DDA अधिकारियों ने घोषणा की है कि 3 नई हाउसिंग स्कीमों के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग प्रक्रिया 1 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी. अगले 15 से 20 दिनों में वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. लोगों को उन सभी स्थानों पर सैंपल फ्लैट देखने का अवसर मिलेगा, जहां फ्लैट पेश किए जा रहे हैं और वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा सकते हैं.


5 दिनों के लिए बुक कर सकते हैं हॉल
DDA प्रशासन ने अपने सामुदायिक भवन के प्रबंधन और संचालन के लिए नई नीति बनाई है. इन हॉल को उनके स्थान के आधार पर 3 प्रकारों में बांटा गया है. पहले श्रेणी के सामुदायिक भवन, जिनका उपयोग उत्सव स्थलों और समारोहों के लिए किया जाता है, उन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 120 दिन पहले तक ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. लोग इन सामुदायिक भवनों को 5 दिनों तक के लिए बुक कर सकते हैं. वहीं DDA ने बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉल को 5 साल के लाइसेंस के आधार पर संचालित करने का प्रस्ताव दिया है, जिसे ई-नीलामी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. इन बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग अलग-अलग गतिविधियों के लिए किया जाएगा, जिसमें मल्टी-जिम सुविधाएं, योग, वाचनालय, वरिष्ठ नागरिक कक्ष, इनडोर गेम, फूड कियोस्क और बैंक एटीएम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- IRCTC लाया 7 दिन का सस्ता South India टूर पैकेज, इन मंदिरों के होंगे दर्शन


इसके अतिरिक्त, कुछ सामुदायिक हॉल और खुली जगहों की 5 साल की लाइसेंस अवधि के लिए ई-नीलामी की जाएगी. लाइसेंसधारी इन सामुदायिक हॉलों का उपयोग विवाह समारोहों, सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षिक वार्ता, कविता पाठ, स्वास्थ्य कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों जैसे उद्देश्यों के लिए कर सकता है.