One India One Ticket: एक ही ऐप से बुक कर सकेंगे नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट, क्यूआर टिकटिंग सिस्टम लॉन्च
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2520104

One India One Ticket: एक ही ऐप से बुक कर सकेंगे नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट, क्यूआर टिकटिंग सिस्टम लॉन्च

Delhi Metro News: यात्री अब 'RRTS Connect' ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और 'DMRC Momentum 2.0' ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं. दोनों ऐप से आप बिना किसी दिक्कत दोनों सेवाओं के टिकट बुक कर सकेंगे. 

One India One Ticket: एक ही ऐप से बुक कर सकेंगे नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट, क्यूआर टिकटिंग सिस्टम लॉन्च

NCRTC and DMRC Integrated QR ticketing system: नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. अब दिल्ली एनसीआर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को अलग-अलग टिकट बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया. इसकी मदद से यात्री अब दोनों सेवाओं के लिए एक साथ टिकट बुक कर सकेंगे. यह पहल दिल्ली-एनसीआर में यात्रा को और अधिक सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई है.

डिजिटल एकीकरण का लाभ
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की. उन्होंने यह विश्वास जताया कि यह डिजिटल एकीकरण यात्रियों की राह तो आसान करेगा ही साथ ही एनसीआर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित भी करेगा. 

इन दो ऐप का करें उपयोग 
यात्री अब 'RRTS Connect' ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और 'DMRC Momentum 2.0' ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं. दोनों ऐप से आप बिना किसी दिक्कत दोनों सेवाओं के टिकट बुक कर सकेंगे. 
वन इंडिया-वन टिकट पहल
इस एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली का उद्देश्य सरकार की 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल के अनुरूप है, जो यात्रियों के लिए इंटर-मॉडल यात्रा को सुविधाजनक बनाना चाहती है. यह पहल एनसीआर में लाखों यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी. इस एकीकरण से उम्मीद है कि नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर टिकट की लाइनें कम होंगी, जिससे यात्रियों का बहुमूल्य समय बचेगा. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को अधिक सहज और समय-कुशल यात्रा अनुभव मिलेगा. 

IRCTC पर बुक कर सकते हैं नमो ट्रेन का टिकट 
NCRTC ने IRCTC के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत यात्री आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म से भारतीय रेलवे के के साथ ही नमो भारत ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं.