नई दिल्ली: दिल्ली में सुबह-सुबह ही भयानक कृत्य सामने आया है. दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के एक लड़के ने छात्रा के मुंह पर फेंका तेजाब फेंक दिया. छात्रा मोहन गार्डन में किराए पर रहती है. वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद दो बाइक सवार में से एक ने तेजाब फेंक दिया. फिलाहाल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने पुलिस ने 1 लड़के को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर अपनी छोटी बहन के साथ घर से निकली थी. इस बीच दो बाइक सवार लड़कों ने पीछे से आकर छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है. वह 12वीं कक्षा की छात्रा है. दोनों लड़का लड़की पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.


मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?