Delhi News: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है. घर के थर्ड फ्लोर पर आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया. दमकल की गाड़ियों ने आग काबू पाया. पूरा परिवार घर को लॉक करके मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकला था. घर के लोग घर से मात्र 1 किलोमीटर तक ही दूर पहुंचे इस दौरान घर में आग लग गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जहांगीरपुरी की रहने वाले देवेंद्र सपरिवार माता वैष्णो देवी की दर्शन के लिए शनिवार शाम को घर से निकला था. घर से थोड़ी दूरी मात्र 1 किलोमीटर दूर लाल बत्ती तक ही पहुंचा था, तभी पड़ोसियों का उनके पास आया कि उनके घर से धुआं निकल रहा है. आग की जानकारी मिलने के बाद जब तक परिवार घर पर पहुंचा तब तक घर से आग के लपटे निकल रही थी और हर तरफ धूंआ-धूंआ हो रहा था. इतनी ही देर में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण जांच का विषय है. वहीं बता दें कि देवेंद्र का घर जहांगीरपुरी के K ब्लॉक में है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस नहीं कर रही काम, गृहमंत्री की चौखट पर जाए बिना नहीं सुनी जा रही फरियाद


फिलहाल घर में लगी आग को काबू कर लिया गया है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वक्त रहते आग पर काबू किया गया नहीं तो आगे आसपास के घरों में भी बढ़ सकती थी. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है.


Input: Neeraj Sharma