Delhi Fire News: बाहरी दिल्ली के नरेला में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग का कहना है कि दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद कुल 25 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह एक जूते-चप्पल की फैक्ट्री है, जिसकी तीन मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली है. 


ये भी पढ़ें: कल सुबह DELHI METRO नहीं भरेगी रफ्तार, कब से होगी शुरू, जानें DMRC का पूरा शेड्यूल


वहीं दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ का कहना है कि दोपहर करीब 12:30 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके तुरंत बाद ही फायर टेंडर भेजे गए और आग अब नियंत्रण में है. फिलहाल 25-26 फायर टेंडर काम कर रहे हैं. किसी तरह की कोई हताहत अभी नहीं हैं. आग बुझने के बाद हम पूरी जांच की जाएगी. 



मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा.